फिल्म ‘कल हो ना हो’ को बीच में छोड़ देते शाहरुख, अपनी जगह सुझाया एक नामी खान का नाम
साल 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो ना हो’ एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म रही है। इस फिल्म को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था। फिल्म में शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म को करण जौहर ने लिखा और यश जौहर इसके प्रोड्यूसर थे। हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि शाहरुख खान एक खास कारण से इस फिल्म को बीच में छोड़ने वाले थे।
शाहरुख ने कहा मुझसे नहीं हो पाएगा
हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में फिल्म ‘कल हो ना हो’ को निर्देशित करने वाले निखिल आडवाणी कहते हैं, ‘शाहरुख खान ने फिल्म के लिए बस एक सीन ही शूट किया था। इसके बाद शाहरुख खान का फोन आया और वह हमें बोले कि मुझे नहीं हो पाएगा, आप लोग किसी दूसरे कलाकार को साइन कर लो।’ दरअसल, शाहरुख खान उस साल अपने पीठ के दर्द से काफी परेशान थे। उन्हें कुछ ही दिनों में सर्जरी के जर्मनी जाना था। ऐसे में वह नहीं चाहते थे कि फिल्म ‘कल हो ना हो’ का नुकसान हो। ऐसे में शाहरुख खान ने अपनी जगह किसी और कलाकार को लेने के लिए कहा।
सुझाया सलमान खान का नाम
शाहरुख खान ने अपनी जगह पर अभिनेता सलमान का नाम भी निखिल और करण जौहर को सुझाया था। शाहरुख ने कहा था, ‘मैं सलमान खान से बात करता हूं। आप लोग इस फिल्म को सलमान के साथ बना लो।’ लेकिन निखिल और करण ने ऐसा नहीं किया। जब शाहरुख ठीक हो गए तो उनके साथ ही यह फिल्म बनी। इसके बाद सभी जानते हैं कि शाहरुख खान के किरदार को फिल्म में दर्शकों ने कितना पसंद किया। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने अच्छी कमाई की थी।
इमोशनल स्टोरी ने जीता दिल
शाहरुख खान की फिल्म ‘कल हो ना हो’ ने अपनी इमोशनल स्टोर से दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी में अमन यानी शाहरुख खान नैना यानी प्रीति जिंटा के किरदार को जिंदगी जीना और प्यार करना सिखाता है। आखिर में पता चलता है कि अमन एक बीमारी से पीड़ित है और जल्द ही मर जाएगा। इस स्टोरी लाइन पर फिल्म ‘कल हो ना हो’ फिल्म बनाई गई थी। फिल्म में सैफ अली खान ने भी दूसरे हीरो का रोल निभाया था।
हिट रहे गाने-डायलॉग
फिल्म ‘कल हो ना हो’ के डायलॉग और गाने काफी हिट रहे। इस फिल्म का एक गाना ‘इट्स द टाइम टू डिस्को’, ‘माही वे’ और थीम सॉन्ग ‘कल हो ना हो’ खूब पसंद किया गया था। आज भी शाहरुख के फैंस और म्यूजिक लवर को यह गाने खूब पसंद आते हैं।