जयम रवि के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे शिवकार्तिकेयन, ऐसा होगा अभिनेता का किरदार
शिवकार्तिकेयन ने ‘अमरन’ के बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने के बाद जयम रवि के साथ उनकी फिल्म में हाथ मिलाया है। वह निर्देशक सुधा कोंगारा के साथ एसके 25 में नजर आने वाले हैं।
एसके 25 को लेकर की बात
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से शिवकार्तिकेयन ने एसके 25 को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, यह फिल्म बड़े पैमाने पर रिलीज होगी। फिल्म का प्रोमो पहले ही शूट हो चुका है। हमने इस फिल्म की शुरुआत कर दी है और प्रोमो शूट दो दिन पहले ही हुआ है। यह फिल्म एक बड़े पैमाने पर बनने वाली पीरियड ड्रामा है। यह और भी बड़े पैमाने पर बनने वाली है।
जयम रवि निभाएंगे खलनायक का किरदार
बातचीत में उन्होंने जयम रवि को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा कि वे अपने सीनियर जयम रवि के साथ काम करने जा रहे हैं। मुझे उन्हें खलनायक नहीं कहना चाहिए, लेकिन वे खलनायक का किरदार निभा रहे हैं। और जब उन्होंने इसके लिए हां कहा तो मैं बहुत खुश हुआ। यह एक बहुत ही मजबूत किरदार है।
ये सितारे आएंगे नजर
निर्देशक सुधा कोंगरा ‘सोरारई पोटरु’ फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपनी पहचान बना चुकी हैं। वहीं, शिवकार्तिकेयन की हालिया रिलीज फिल्म ‘अमरन’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार कर लिया है। आगामी फिल्म ‘एसके 25’ को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म में अथर्व भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। जयम रवि हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहे। उन्होंने बीते साल 2024 में अपनी पत्नी आरती से तलाक की घोषणा की थी।