हादसे के छह दिन बाद भी सुरंग में फंसे श्रमिकों की कोई खबर नहीं; अब बोरिंग मशीन को काटने की तैयारी

हैदराबाद:  तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल टनल के आंशिक रूप से ढहने के कारण हुए हादसे के बाद टनल में फंसे 8 लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य को और तेजी से चलया जा रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक, बचाव दल अब टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के फंसे हुए हिस्से और पत्थरों को गैस कटर की मदद से काट रहे हैं, जिससे फंसे हुए लोगों तक पहुंचा जा सके। बीती रात में भी कटाई का काम जारी रहा।

बचाव कार्य की मौजूदा स्थिति
बचाव अभियान को और तेज करने के लिए क्षतिग्रस्त कॉन्वेयर बेल्ट को आज ही ठीक करने की कोशिश की जा रही है ताकि मलबा बाहर निकाला जा सके। बचाव अभियान में सेना, नौसेना, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और रैट माइनर्स की टीम एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। इसकी जानकारी देते हुए तेलंगाना के मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि टनल बोरिंग मशीन के फंसे हुए हिस्से को टुकड़ों में काटकर हटाया जाएगा ताकि आगे का रास्ता साफ हो सके।

क्या मजदूर डर के कारण काम छोड़ रहे हैं?
बता दें कि, श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल परियोजना में कुल 800 मजदूर काम कर रहे हैं, जिनमें 300 स्थानीय और बाकी झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से हैं। वहीं इस हादसे के बाद कुछ मजदूर डर के कारण काम छोड़कर वापस जाने की सोच रहे हैं, लेकिन अधिकारियों ने कहा कि कोई बड़े पैमाने पर पलायन नहीं हुआ है। कंपनी ने मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था भी की है।

Related Articles

Back to top button