बीएचयू SSB में नहीं बजा स्मोक अलार्म, बंद रहा डीजल चालित पंप; फायर सेफ्टी ऑडिट में मिलीं कई कमियां
वाराणसी: अग्निशमन विभाग की ओर से बीएचयू में कराई गई फायर सेफ्टी ऑडिट में कई कमियां मिलीं। आईएमएस बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में 16 नवंबर को हुई ऑडिट में आग लगने पर अलर्ट करने के लिए लगा स्मोक अलार्म नहीं बजा। डीजल चालित फायर पंप भी चालू हालत में नहीं मिला। अग्निशमन विभाग ने 19 नवंबर को नोटिस जारी कर जल्द इन कमियों को दूर करने को कहा।
इसके बाद 27 नवंबर को सहायक कुलसचिव ने बीएचयू के सभी विभागों, अधिशासी अभियंता जल एवं विद्युत आपूर्ति विभाग को पत्र भेजकर कमियों को दूर करवाने की जिम्मेदारी दी। मामले को गंभीरता से लेने को कहा, जिससे मुख्य अग्निशमन अधिकारी को आख्या दी जा सके।
पत्र में कहा गया है कि अस्पताल परिसर में अग्नि से संबंधित कोई घटना घटित होती है तो अधीक्षण अभियंता इसके जिम्मेदार होंगे। झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना के बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी आनंद सिंह राजपूत ने अपनी टीम के साथ इसी ब्लॉक का निरीक्षण किया था। कमियां मिलने पर अस्पताल प्रशासन को पत्र भेजा।