गाजियाबाद में 50 लाख की अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद क्राइम ब्रान्च की टीम ने शनिवार को थाना नन्दग्राम क्षेत्र में नन्दग्राम कट के पास से झारखंड से तस्करी कर लाई जा रही दो किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपित झारखंड से ट्रेन व बसों द्वारा आ कर दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अफीम की सप्लाई करके मोटी कमाई करता था।
गिरफ्तार आरोपित का नाम मुकुल दांगी है जो झारखंड के चतरा जिले का रहने वाला है और 5वीं कक्षा तक पढ़ा है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी थोड़ी बहुत खेतीबाड़ी है जिसमें घर के राशन की ही पूर्ति हो पाती है। हमारी तरफ मादक पदार्थों का बहुत काम होता है। मेरे कुछ जानने वाले गांजा व अफीम की तस्करी झारखंड से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब व दिल्ली एनसीआर में जाकर करते हैं। उनसे मेरा सम्पर्क हुआ मैं एक दो बार उनके साथ गया तो मुझे 10 हजार रुपये मिले फिर मैंने सोचा कि इस काम में काफी फायदा है। मैं रांची निवासी आदित्य उर्फ आदि के सम्पर्क मे आया और तस्करी करने लगा। अफीम व अन्य नशीले पदार्थ लेकर मैं बरेली, बदाँयू, मुरादाबाद, गाजियाबाद, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर में डिमांड के अनुसार सप्लाई करने लगा।
अभियुक्त ने बताया कि मुझे अफीम की जितनी डिमांड मिलती है उतना माल लेकर मैं बस व ट्रेनों से आता हूं। मैं सीधे नहीं आता रास्ते मे गाड़ियां बदलता रहता हूं। मुझे गाजियाबाद दिल्ली बॉर्डर के पास दो किलो अफीम सप्लाई का ऑर्डर मिला था, माल डिलीवरी करने से पहले मैं पकड़ा गया। एसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपित से पूछताछ पर मादक पदार्थों के बिक्री व तस्करी करने वाले अपराधियों के संबंध में कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं।