देश में सामने आए कोरोना के इतने मामले , रिकवरी रेट 97% से ज्यादा
देश में शुक्रवार को कोरोना के 50,407 नए मामले दर्ज हुए और 804 मरीजों की मौत हुई। इस दौरान 1,36,962 मरीज ठीक भी हुए। कोविड से रिकवर होने वालों की संख्या 4,14,68,120 पहुंच गई। इस समय रिकवरी रेट 97.37% है।
पूरे देश में फिलहाल 6,10,443 मरीजों को इलाज चल रहा है। एक्टिव मामलों को दर 1.43% है। कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन कैंपेन जारी है। अब तक 172.29 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 14,50,532 कोरोना टेस्ट हुए। अब तक देश भर में 74.93 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं।
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना के 2,890 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 9 मरीजों मौत हो गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 753, नागौर में 202, जोधपुर में 199, सीकर-उदयपुर में 136-136, अजमेर में 107 लोग शामिल हैं। राज्य में 6,632 और लोग संक्रमण मुक्त हो गए और इस समय राज्य में 25,779 मरीज उपचाराधीन हैं। संक्रमण से 9 लोगों की मौत हुई, जिनमें जयपुर में तीन, अजमेर, बीकानेर, झालावाड, झुंझुनूं, जोधपुर, सीकर में एक-एक मौत शामिल है।