लखनऊ में 24 घंटे के दौरान सामने आए कोरोना के इतने मामले , स्वास्थ्य विभाग ने ली राहत की सांस

कोरोना वायरस का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। सोमवार को 1071 लोग वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। गुजरे 24 घंटे के दौरान करीब 300 मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की गई है। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है।

कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। आलमबाग में 123 लोगों में कोरोना वायरस का पता चला है। जबकि अलीगंज में 223 लोग वायरस की चपेट में आ गए हैं। वही चिनहट में 144 लोगों में संक्रमण का पता चला है। इंदिरा नगर में 94 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

ग्रामीण इलाकों में कोरोना वायरस काबू में है। मलिहाबाद में एक लोग कोरोना वायरस चपेट में आ गए हैं। इटौंजा में 3 लोग वायरस की जद में हैं जबकि मोहनलालगंज में चार व बख्शी का तालाब में 9 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। गोसाईगंज में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। गुडंबा में चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Related Articles

Back to top button