साउथ की इन तीन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे एस एस राजामौली, निर्देशक ने किया खुलासा

टॉलीवुड के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली और उनके बेटे एसएस कार्तिकेय ने हाल ही में जापान का दौरा किया।अपनी सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ की मेकिंग पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड’ को प्रमोट करने के लिए वे दोनों वहां पहुंचे थे। 11 अप्रैल, 2025 को जापानी सबटाइटल्स के साथ रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री को वहां के दर्शकों ने खूब प्यार दिया है।

इन फिल्मों के इंतजार में राजामौली
जापान में एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान राजामौली ने सैकड़ों फैंस के सामने अपनी बात रखी। इस मौके पर उन्होंने टॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों का जिक्र किया, जिनका उनको बेसब्री से इंतजार है। ये फिल्में हैं, राम चरण की ‘पेद्दी’, जूनियर एनटीआर की प्रशांत नील के साथ बन रही फिल्म (जिसका अस्थायी नाम ‘ड्रैगन’ है) और प्रभास की ‘स्पिरिट’। राजामौली ने ‘पेद्दी’ के हाल ही में रिलीज हुए टीजर की तारीफ की और इसके निर्देशक बूची बाबू सना की खूब सराहना की।

डॉक्यूमेंट्री को लोग कर रहे पसंद
‘आरआरआर: बिहाइंड एंड बियॉन्ड’ में फिल्म के बनने की कहानी को खूबसूरती से दिखाया गया है। इस डॉक्यूमेंट्री ने न केवल जापानी दर्शकों को प्रभावित किया, बल्कि यह भी बताया कि कैसे राजामौली ने एक भारतीय फिल्म को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई। फैंस ने इस मौके पर राजामौली और कार्तिकेय के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं और उनके काम को सराहा।

नई फिल्म की तैयारियां जोरों पर
राजामौली इन दिनों अपनी अगली बड़ी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस ग्लोबल एक्शन एडवेंचर फिल्म में सुपरस्टार महेश बाबू मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का अस्थायी नाम ‘एसएसएमबी 29’ है। इसमें प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे सितारे भी नजर आएंगे।

कब रिलीज होगी ‘एसएसएमबी 29’
अब तक इस फिल्म के दो शेड्यूल पूरे हो चुके हैं। कहा जा रहा है कि इसका तीसरा शेड्यूल भी जल्द शुरू होगा। फिल्म को केएल नारायण प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसका संगीत एमएम कीरावनी दे रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म एक ही हिस्से में बनेगी। इसके 2027 में रिलीज होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button