प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी का बड़ा बयान , कहा भाजपा ने अकेले 17 हजार से अधिक नौकरियां दीं

भाजपा ने कांग्रेस को मुद्दाविहीन और झूठे आरोपों की राजनीति पर घेरा। प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि भाजपा 3200 नौकरी भी दिखा दे, तो वो राजनीति से सन्यास ले लेंगे।

जबकि हकीकत ये है कि भाजपा ने अकेले अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के जरिए ही 17 हजार से अधिक नौकरियां दीं। उन्होंने आंकड़े भी सामने रखे।

प्रवक्ता सुरेश जोशी ने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दों पर जनता के बीच आशीर्वाद मांग रही है। भाजपा देवभूमि में तुष्टीकरण के छिपे कांग्रेसी ऐजेंडे को किसी कीमत पर लागू नहीं होने देगी। कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि अभी भी चुनाव में चार दिन बचे हैं। ऐसे में बेहतर है कि कांग्रेस अपनी डबल इंजन की सरकार के कोई भी चार काम गिनाए।

दूसरी ओर हम अपनी डबल इंजन की सरकार के दर्जनों काम लेकर जनता के सामने मीडिया की उपस्थिती में बहस को तैयार हैं। कांग्रेस को अपने सभी झूठे आरोपों पर सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए। हरीश रावत को अपने वादे अनुसार तुरन्त राजनीति से सन्यास लेना चाहिए। कांग्रेस सार्वजनिक घोषणा पत्र में झूठे वादे करती है।

Related Articles

Back to top button