इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके हुए महसूस, 6.0 रही तीव्रता लेकिन नहीं हुआ कोई नुकसान
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके किसी भी तरह से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं।आपदा के लिए हमें हमेशा से तैयार रहना चाहिए क्योकि चुनौतियां बता कर नहीं आती।
किसी भी प्रकार की आपदा के लिए हमे पहले से तैयार रहना चाहिए चाहे प्राकृतिक हो या मानव निर्मित इससे आपदा से होने वाले नुक्सान को कम कर सकते है।
इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में रविवार सुबह 6.0 तीव्रता का भूकंप आया।इंडोनेशिया की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूकंप का केंद्र केपुलुआन तनिंबर जिले से 154 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 153 किलोमीटर की गहराई में स्थित है। एजेंसी ने आगे कहा कि अभी तक किसी भी सामग्री के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।