अभिषेक के हाथ में पर्ची देख हैरान हुए श्रेयस, उनके पास पहुंचकर दी ऐसी प्रतिक्रिया

आईपीएल 2025 में शनिवार को अभिषेक शर्मा की शतक बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स पर आठ विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। 246 रन के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.3 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक ने 55 गेंद में 141 रन की पारी खेल। उन्होंने 40 गेंद में आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ा। सबसे खास बात शतक लगाने के बाद अभिषेका का पर्ची निकालकर सेलिब्रेशन रहा। उस पर्ची पर लिखा था- यह शतक ऑरेंज आर्मी के लिए है। हालांकि, पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर वह पर्ची देखकर चौंक गए थे। वह समझ नहीं पाए कि यह क्या है और दौड़कर अभिषेक के पास पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले अभिषेक को बधाई दी फिर उनके हाथ से पर्ची लेकर पढ़ने लगे। मैसेज पढ़ने के बाद वह मुस्कुराने लगे। इसका वीडियो भी सामने आया है।
मैच के बाद अय्यर ने कहा कि उनकी टीम सनराइजर्स के दो सलामी बल्लेबाजों की हिटिंग क्षमता के सामने कुछ नहीं कर सकी। श्रेयस ने कहा कि उन्होंने शुरू में जो लक्ष्य निर्धारित किया था, उससे वे कम से कम 20 रन ऊपर थे, लेकिन घरेलू टीम ने इस तरह की बल्लेबाजी की कि यह लक्ष्य भी कम लगने लगा। उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि यह शानदार स्कोर था। फिर भी मुझे हंसी आ रही है कि सनराइजर्स ने दो ओवर शेष रहते इसका पीछा किया। हम कुछ कैच ले सकते थे, लेकिन वह (अभिषेक) भाग्यशाली थे। वह असाधारण थे। हमने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की। अभिषेक और हेड के बीच शुरुआती साझेदारी शानदार थी। उन्होंने हमें इसका फायदा उठाने के ज्यादा मौके नहीं दिए।’
अभिषेक के अलावा हेड ने इस मैच में 37 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन की पारी खेली। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन 14 गेंद में 21 रन और ईशान किशन नौ रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पंजाब ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 245 रन बनाए थे। कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंद में 82 रन की पारी खेली थी। वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 23 गेंद में 42 रन और प्रियांश आर्या ने 13 गेंद में 36 रन बनाए थे। स्टोइनिस 11 गेंद में 34 रन बनाकर नाबाद रहे थे। एसआरएच के हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए। इससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार मैचों के हार के क्रम को तोड़ने में कामयाब रही। हैदराबाद ने अब तक छह मैच खेले हैं और दो जीतने में कामयाब रही है। सनराइजर्स हैदराबाद का अगला मुकाबला 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से है। यह मैच वानखेड़े में खेला जाएगा।