देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे
अयोध्या:समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद ने मंगलवार को देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर सामान्य तरीके से नामांकन किया है। इस दौरान उनके आवास से लेकर नामांकन स्थल तक समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे। मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सभी प्रमुख दलों ने तस्वीर साफ कर दी है।
मंगलवार को सपा के प्रत्याशी व सांसद पुत्र अजीत प्रसाद ने भी नामांकन किया है। इससे पूर्व वह गुप्तारघाट स्थित पंचमुखी महादेव और सरयू तट पहुंचे, जहां पूजन-अर्चन किया। सहादतगंज हनुमानगढ़ी से होकर वह आवास गए और वहां से सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एहसान अली, मोहम्मद चौधरी और शहरयार के साथ कचहरी पहुंचे और दो सेट में नामांकन किया।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में अजीत प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव को लेकर पूरी तैयारी में है। यहां घर बनाम बाहर की लड़ाई है। भाजपा प्रत्याशी बाहरी हैं, जबकि वह वहीं रहते हैं। दावा किया कि सपा बड़े अंतर से यह चुनाव जीतेगी।
भाजपा प्रत्याशी ने लिया नामांकन पत्र
वहीं, भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने भी नामांकन पत्र ले लिया है। चार सेट में नामांकन पत्र लिया गया है। भाजपा प्रत्याशी की ओर से 17 जनवरी को नामांकन दाखिल किए जाने की संभावना है। इसी दिन नामांकन की अंतिम तारीख भी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के साथ प्रदेश सरकार के कुछ मंत्रियों के भी नामांकन में शामिल होने की उम्मीद है। नामांकन से पहले मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा आयोजित की जाएगी।