‘ताबीज बांध सास ने किया दामाद का दिमाग खराब, एक गले दूसरा कमर में बांधा; सब वशीकरण का खेल’

अलीगढ़: अलीगढ़ के मडराक-दादों थाना क्षेत्र की सास-दामाद के अजब प्रेम की गजब कहानी में रोज कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। इस पूरे मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। जिस रिश्ते को समाज में सम्मान और आदर के भाव से देखा जाता है, वहां इन दोनों ने इसे एक अलग ही नाम दे दिया है। फिलहाल इन दोनों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। अब इस मामले में युवक के पिता ने महिला पर सनसनीखेज आरोप लगाएं हैं।
दो ताबीज लाई थी सास, एक कमर तो दूसरा गर्दन पर बांधा था
युवक के पिता ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में बेटे की होने वाली सास पर उसे बरगलाने का आरोप लगाया। कहा कि जब बेटे की तबीयत खराब हुई, तक उसकी होने वाली सास यहां आकर पांच दिन तक रही। तभी वह बेटे के लिए दो ताबीज लेकर आई थी। एक ताबीज गर्दन दूसरा कमर में बांधा था। अब उसके इस तरह गायब होने पर अहसास हो रहा है कि यह सब उसी ताबीज से हुए वशीकरण का नतीजा है। महिला ही हमारे बेटे को बरगलाकर ले गई है।
बेटे की करतूत से लगा इज्जत को बट्टा
पिता ने यहां तक कहा कि बेटे ने जो किया है उससे हमारी क्षेत्र व समाज में इज्जत को बट्टा लगा है। इसलिए अब निर्णय लिया है कि बेटे को घर में नहीं रखेंगे। संपत्ति से भी बेदखल करेंगे। घर से बेटा भी कुछ जेवर व नकदी लेकर गया है। पुलिस से अनुरोध है कि वह वापस करा दे।
पुलिस के निशाने पर लड़के का जीजा
मडराक पुलिस ने युवक के रुद्रपुर उत्तराखंड निवासी बहनोई, उसके पिता आदि परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया। उनमें से बहनोई पुलिस के अधिक निशाने पर है। इसके पीछे की वजह दोनों की लोकेशन शुरुआत में उत्तराखंड में मिलना है। सीओ इगलास महेश कुमार का कहना है कि अभी पूछताछ व तलाश का काम जारी है। कोई नतीजा नहीं निकला है।
टीम पहुंची शातिर सास के घर
शनिवार को की टीम पीड़ित लड़की के घर पहुंची और पिता से बात की। पिता ने साफ कहा कि अब अगर उसकी पत्नी सामने आ गई तो वह उसकी जान ले लेगा। अब उसे उससे कोई रिश्ता नहीं रखना। वह हमारे लिए मर गई। रहा सवाल बेटी की शादी को तो इस विषय में अब एक साल बाद विचार किया जाएगा। अब तो बस पुलिस से इतनी गुहार है कि वह दो दिन में उन्हें सामने लाकर उसका साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात व साढ़े तीन लाख रुपये वापस करा दे।