‘Raid 2’ से तमन्ना भाटिया का ‘नशा’ गाना हुआ रिलीज, जबर्दस्त हॉट डांसिंग मूव्स ने छुड़ाए फैंस के पसीने

अजय देवगन और रितेश देशमुख की आगामी फिल्म ‘रेड 2’, 1 मई को रिलीज होगी, लेकिन उससे पहले फिल्म का स्पेशल सॉन्ग ‘नशा’ आज रिलीज हो चुका है, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपने जबर्दस्त डांस मूव्स से फैंस का दिल जीत लिया है। तमन्ना के फैंस अब इस गाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म रेड 2 के नशा गाने का एक वीडियो शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘अब सिर्फ नशा ही नशा होगा’ गाना रिलीज हो चुका है। रेड 2 सिनेमाघरों में 1 मई 2025 को रिलीज होगी।
रेड 2 के ‘नशा’ गाने पर तमन्ना भाटिया के फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। 42 मिनटों के अंदर यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 2 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं। एक फैन ने लिखा, ‘तेरा नशा ऐसा चढ़ा’, एक और यूजर ने लिखा, ‘तमन्ना भाटिया हमेशा दिलों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं’, एक और यूजर ने लिखा, ‘तमन्ना का डांसिंग हुनर कमाल का है’, एक और यूजर ने लिखा, ‘बेहद शानदार’, एक और यूजर ने लिखा, ‘तमन्ना भाटिया का लुक और डांस’, एक और यूजर ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया देसी आइटम सांग’
रेड 2 राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित एक आगामी थ्रिलर फिल्म है। यह फिल्म रेड (2018) का सीक्वल है। फिल्म में अजय देवगन, रितेश देशमुख के अलावा वाणी कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई है। ‘रेड 2’ आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक (देवगन) की वापसी की कहानी है, जो एक और सफेदपोश अपराध पर नजर रखता है।