टाटा नेक्सन बनी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, ये हैं इसका मूल्य व फीचर्स

 इंडिया में सब कॉम्पैक्ट SUV गाड़ियों की मांग काफी ज्यादा है. कीमत ज्यादा होने के बावजूद लोग इन कारों को खरीदना पसंद करते हैं. इसकी वजह ये है कि इन गाड़ियों में ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस, सामान और पैसेंजर के लिए बैठने के लिए काफी जगह मिल जाती है.

 कैटेगरी में टाटा नेक्सन धूम मचा रही है. यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है. सब कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में इसके बाद हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी की ब्रेजा का नंबर आता है.

पिछले महीने यानी जनवरी 2023 के आंकड़ों को देखें तो आंतरिक-दहन-इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक मॉडल में उपलब्ध Nexon SUV बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है.

नंबर बीते साल के आखिर महीने यानी दिसंबर में बिकी 12,053 यूनिट से भी बहुत ज्यादा है. दूसरी तरफ, जनवरी 2023 में हुंडई क्रेटा को 15,567 और मारुति ब्रेजा को 11,200 ग्राहकों ने खरीदा है.

कीमत 7.80 लाख रुपये से 14.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है. नेक्सन का ‘रेड डार्क’ वेरिएंट 12.35 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होता है. इसे 8 मॉडल में खरीदा रखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button