टीम इंडिया प्रैक्टिस मैच में कर्नाटक से हारी, 133 रन पर हुई ऑल आउट
एशियन गेम्स के लिए चुनी गई भारतीय मेंस क्रिकेट टीम को प्रैक्टिस मैच में कर्नाटक ने हराते हुए सबको चौंका दिया। शुक्रवार को केएससीए अलूव (1) ग्राउंड में हुए इस प्रैक्टिस मैच में नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के बिना खेलने उतरी भारतीय एशियन गेम्स की क्रिकेट टीम को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली कर्नाटक की टीम ने 6 विकेट से हरा दिया।
कर्नाटक के लिए बाएं हाथ के स्पिनर शुभांग हेगड़े (17/3) और मीडियम पेसर मनोज भांगड़े (15/4) ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों का कड़ा इम्तिहान लिया, उन्हें अनुभवी गेंदबाज वी कौशिक का भी साथ मिला, जिन्होंने 36 रन देकर 3 विकेट लिए।
भारतीय टीम कर्नाटक के खिलाफ 133 रन पर सिमटी
भारतीय टीम अपने प्रमुख बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बिना खेल रही थी, जो इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की सीनियर टीम के साथ हैं। टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी एशियन गेम्स जाने भारतीय टीम 20 ओवरों में 133 रन पर सिमट गई।
प्रवीण दुबे के हाथों जीवनदान मिलने के बाद यशस्वी जायसवाल ने लेग स्पिनर हेगड़े का शिकार बनने से पहले 17 गेंदों में 31 रन की तेज पारी खेली। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह (49) ने एक छोर संभालने की कोशिश की जबकि दूसरे छोर से लगातार विकेट रहते रहे।
मनीष पांडेय ने 52 रन की शानदार पारी से दिलाई कर्नाटक को जीत
134 रन के टारगेट के जवाब में कर्नाटक को चेतन एलआर (29) और मयंक अग्रवाल (19) ने अच्छी शुरुआत दिलाई।
लेकिन कर्नाटक को लक्ष्य तक पहुंचाया मनीष पांडेय की पारी ने, जिन्होंने 40 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 52 रन की नाबाद पारी खेली। मनीष ने अभिनव मनोहर (17 नाबाद) के साथ मिलकर 5 गेंदें बाकी रहते ही कर्नाटक को 6 विकेट से शानदार जीत दिला दी।
संक्षिप्त स्कोर: भारत: 20 ओवरों में 133 ऑल आउट (यशस्वी जायसवाल 31, प्रभसिमरन सिंह 49, वी कौशिक 36/3, शुभांग हेगड़े 17/3, मनोज भांगड़े 15/4) कर्नाटक: 19.1 ओवरों में 135/4 (चेतन एलआर 29, मनीष पांडेय 52 नाबाद) से 6 विकेट से हारी।
टीम इंडिया एशियाई खेलों में अपने अभियान की शुरुआत 3 अक्टूबर को क्वॉर्टर फाइनल से करेगी।
एशियन गेम्स के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम
ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, आकाश दीप।