भारत समेत दुनियाभर की टेक कंपनियां कर रही कर्मचारियों की छंटनी, जाने किन लोंगो ने खोई नौकरी
दुनियाभर में स्टार्टअप्स समेत कई टेक कंपनियों ने पिछले 2 साल में 4 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इस दौरान भारत में 110 से ज्यादा स्टार्टअप्स ने 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों का हवाला देते हुए बिग टेक फर्मों और स्टार्टअप कंपनियों ने यह छंटनी की है।
2 साल में 4 लाख लोगों को नौकरी से निकाला गया
तकनीकी क्षेत्र में नौकरियों में कटौती पर नजर रखने वाली वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, अब तक दुनिया भर में 2 हजार से ज्यादा कंपनियां 4 लाख 4 हजार 962 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल चुकी हैं. पिछले साल 2022 की बात करें तो 1 हजार 61 कंपनियों ने 1 लाख 64 हजार 769 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. जबकि 1 हजार 59 कंपनियों ने अब तक 2 लाख 40 हजार 193 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है.
हर दिन 555 लोगों की नौकरियाँ चली गईं
पिछले 2 वर्षों में हर दिन औसतन लगभग 555 कर्मचारियों ने अपनी नौकरी खोई है। इस साल जनवरी में 89 हजार 554 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है. हालांकि संख्या जरूर कम हुई है. आंकड़ों की मानें तो पिछले महीने 4 हजार 632 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया था. अगर सेक्टर की बात करें तो रिटेल, टेक और कंज्यूमर टेक ऐसे सेक्टर रहे, जहां इस साल सबसे ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी हुई। आंकड़ों की मानें तो रिटेल और टेक्निकल इंडस्ट्री से करीब 29 हजार 161 और 28 हजार 873 कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है.
बायजू ने 10 हजार पोस्ट खत्म कर दीं
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिप निर्माता क्वालकॉम ने अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में अपने दो कार्यालयों में लगभग 1,258 नौकरियों को खत्म करने की योजना की घोषणा की है। अन्य अमेरिकी टेक फर्मों जैसे चैनालिसिस, प्लेक्स, सिस्को, पाई इंश्योरेंस और कई अन्य ने हाल के महीनों में सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। भारत में एडटेक प्रमुख बायजू ने 4,000-5,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की है। स्टार्टअप ने पिछले दो वर्षों में 10,000 से अधिक पदों को समाप्त कर दिया है।