रास्ते में बाइक रोककर खड़े थे दंपती, पीछे से कार ने मारी टक्कर, दोनों की मौत, बच्चे गंभीर
बाराबंकी: लखनऊ से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे बाइक सवार दंपती व दो बच्चों को किसान पथ पर तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में चारों लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया एवं युवक को लखनऊ रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में देर रात युवक की भी मौत हो गई। वहीं गंभीर रूप से जख्मी बच्चों का इलाज किया जा रहा है।
जनपद लखनऊ के चिनहट कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्री जुग्गौर निवासी कुलदीप (35) मंगलवार की शाम अपनी पत्नी रिंकी (30), पुत्र रोहित (12) व राज (10) के साथ अपनी ससुराल कुर्सी थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर जाने के लिए निकला था। यहां मंगलवार को रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम में शिरकत करनी थी। रास्ते में देवा कोतवाली इलाके में किसान पथ पर अनंता धाम के पास दंपती बाइक रोक कर खड़े हो गए थे। इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद दंपती व बच्चे उछलकर दूर जा गिरे। हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों को जिला अस्पताल बाराबंकी पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि कुलदीप को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया एवं बच्चों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। ट्रॉमा सेंटर में देर रात कुलदीप ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद से लखनऊ से लेकर बाराबंकी तक कोहराम मचा हुआ है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे के बाद कार को कब्जे में ले लिया गया है। चालक फरार हो गया।