जनता का फैसला पेटी में बंद, कल खुलेगा किस्मत का ताला, किसके सिर सजेगा ताज; जानें कहा कितनी वोटिंग
ऊधम सिंह नगर: मेयर और पार्षद प्रत्याशियों की भाग्य का फैसला अब मतपेटियों में बंद हो गया है। कल यानी शनिवार को जनता के मत की चाबी से उनकी किस्मत का ताला खुलेगा। 17 निकायों में हुए मतदान में जमकर वोट बरसे। सुबह आठ बजे से देर शाम तक मतदान चलता रहा। रुद्रपुर नगर निगम सहित कई निकायों में पांच बजे के बाद तक मतदाताओं की लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान पूरे जिले में 71.49 फीसदी मतदान हुआ।
बृहस्पतिवार की सुबह 08 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दो घंटे में थोड़ा मतदान प्रतिशत धीमा रहा। इस दौरान रुद्रपुर और काशीपुर नगर निगम सहित 17 निकायों में 13.19 फीसदी वोट डाले गए। इसके बाद जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, मतदान प्रतिशत में भी रफ्तार आई। दोपहर 12 बजे तक लगभग 18 फीसदी मतदान बढ़कर कुल 31.29 फीसदी हो गया। हालांकि इस दौरान आसमान से हल्की बूंदाबांदी भी शुरू हुई पर मतदान पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।
तापमान के साथ-साथ मतदान प्रतिशत भी बढ़ता गया। जो दोपहर दो बजे 44.02 फीसदी हो गया। अंत समय में झूम के मतदाता घरों से निकले और चार बजे तक मतदान 59.80 फीसदी पहुंच गया। चार बजे के बाद भी सभी मतदेय स्थलों पर कतारें लगी रहीं। रुद्रपुर के कई बूथों पर शाम सात बजे के बाद तक मतदान प्रक्रिया चलती रही। इसमें भदईपुरा, ट्रांजिट कैंप, सिंह कालोनी का रेनबो स्कूल का बूथ आदि बूथों पर लोग कतार में लगे रहे।