फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने अक्षय कुमार-रजनीकांत की फिल्म को पछाड़ा, 300 करोड़ क्लब की ओर दौड़ी
विपुल अमृतलाल शाह की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने सिनेमाघरों में 25 दिनों का वक्त गुजार लिया है और फिल्म अभी भी मजबूती के साथ टिकी हुई है।
25 दिनों में ‘द केरल स्टोरी’ ने भारत में 226.82 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। लिहाजा, फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 267.64 करोड़ के लगभग है। वहीं, ओवरसीज में फिल्म ने अब तक 12 करोड़ की कमाई कर ली है। कुल मिलाकर, फिल्म वर्ल्डवाइड कलेक्शन 279.64 करोड़ तक हो चुका है।
अदा शर्मा स्टारर इस फिल्म ने अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म 2.0 (हिंदी) के लाइफटाइम कलेक्शन को बड़ी आसानी पार कर लिया है। 2.0 ने दुनिया भर में कुल 275 करोड़ का कलेक्शन किया था। खास बात है कि फिलहाल ‘द केरल स्टोरी’ को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने के लिए कोई बड़ी फिल्म नहीं है।
द केरल स्टोरी कथित तौर पर तीन महिलाओं की सच्ची कहानी पर केंद्रित है, जिन्हें जबरन इस्लाम में परिवर्तित कर दिया जाता है और आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल होने के लिए मजबूर किया गया था।