बदमाशों ने किशोर को बेल्टों व लात घूसों से जमकर पीटा, बेबस मांगता रहा रहम की भीख

हापुड़ : यूपी के हापुड़ स्थित थाना देहात क्षेत्र के स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक जिम के पास कुछ युवकों द्वारा सरेआम एक किशोर की बेल्टों व लात घूसों से पिटाई की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में आरोपी युवक किशोर से अपने पैर पकड़वाते भी नजर आ रहे हैं। हालांकि एक सप्ताह पहले का यह वीडियो बताया जा रहा है।
वीडियो में चार-पांच युवक दिनदहाड़े स्वर्ग आश्रम रोड स्थित एक जिम के पास एक किशोर को बेल्टों व लात घूसों से बुरी तरह पीट रहे हैं। इनमें से ही किसी युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है।
आरोपी युवक वीडियो में बेबस किशोर से अपने पैर भी पकड़वाते हुए भी दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में किशोर आरोपियों से मांफी मांगते हुए उसकी पिटाई न करने की विनती भी कर रहा है। वायरल वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि वीडियो के माध्यम से आरोपी युवकों की पहचान कराई जा रही है। साथ ही पीड़ित किशोर का पता लगाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।