भूटान के पीएम ने PM मोदी को बताया बड़े भाई और गुरु, भारत की तारीफों के बांधे पुल

भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपने संबंधों को लेकर बयान दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को अपना बड़ा भाई और गुरु बताते हुए कहा कि भारत की मदद और मार्गदर्शन ने भूटान के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

‘भारत से मिली 10,000 करोड़ रुपये की मदद’
उन्होंने बताया कि भूटान की 13वीं पंचवर्षीय योजना, जो जुलाई 2024 से शुरू हुई है, भारत की उदार सहायता से संभव हो रही है। इसमें 8500 करोड़ रुपये की मदद भारत से मिली है, वहीं भूटान की आर्थिक सुधार योजना के लिए 1500 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता भी दी गई है। उन्होंने कहा, भारत से कुल 10,000 करोड़ रुपये की मदद हमें मिली है, इसके लिए हम बेहद आभारी हैं।

‘बिम्सटेक में भारत का नेतृत्व बहुत अहम’
बिम्सटेक सम्मेलन पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत का इस संगठन में नेतृत्व बहुत अहम है। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी इस क्षेत्र के सबसे बड़े नेता हैं, और बिम्सटेक की क्षमता को साकार करने में उनकी भूमिका खास है।’ बिम्सटेक सम्मेलन में भूटान का फोकस प्राकृतिक आपदाओं के लिए एक त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र बनाने पर था। उन्होंने कहा, “जब म्यांमार में हाल में भूकंप आया, तो भारत पहला देश था जिसने मदद भेजी। बिम्सटेक को ऐसी स्थिति में मिलकर काम करने की जरूरत है।” तोबगे ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी का लेक्स फ्रीडमैन के साथ पॉडकास्ट हिंदी और अंग्रेजी दोनों में सुना। उन्होंने कहा, “हिंदी कम समझ में आती है, लेकिन मैं फिर भी मूल भाषा में सुनना चाहता था। मुझे लगा जैसे मैं किसी आध्यात्मिक गुरु को सुन रहा हूं। यह अनुभव बहुत संतोषजनक था।”

‘गलेफू माइंडफुलनेस सिटी भूटान का भविष्य’
गलेफू माइंडफुलनेस सिटी के बारे में उन्होंने बताया कि यह भूटान के भविष्य के लिए एक बड़ा सपना है जिसे राजा ने शुरू किया है। यह शहर एक विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के रूप में विकसित हो रहा है, और भारत ने इस परियोजना को पूरा समर्थन दिया है। इसके तहत भारत और भूटान को जोड़ने वाली पहली रेलवे लाइन भी बनाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button