38 रुपये था IPO में शेयर का दाम, 2 महीने में ही 153 रुपये पर पहुंचे शेयर, 300% की ताबड़तोड़ तेजी
स्मॉलकैप कंपनी गोयल सॉल्ट के शेयरों ने 2 महीने में ही मालामाल कर दिया है। गोयल सॉल्ट (Goyal Salt) के शेयर 2 महीने में ही इश्यू प्राइस से 300 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। गोयल सॉल्ट का आईपीओ 26 सितंबर को खुला था और यह 3 अक्टूबर 2023 तक ओपन रहा। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 36-38 रुपये था। आईपीओ में कंपनी के शेयर 38 रुपये पर अलॉट हुए। गोयल सॉल्ट के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 153 रुपये पर पहुंच गए हैं।
इश्यू प्राइस से 302% का उछाल
आईपीओ में गोयल सॉल्ट (Goyal Salt) के शेयर 38 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट हुए थे। कंपनी के शेयर 11 अक्टूबर 2023 को 130 रुपये पर लिस्ट हुए। गोयल सॉल्ट के शेयर 250 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी के शेयर 22 दिसंबर 2023 को 153 रुपये पर पहुंच गए हैं। यानी, कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से 302 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम पर हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 189.85 रुपये है। वहीं, गोयल सॉल्ट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 123.50 रुपये है।
294 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था IPO
गोयल सॉल्ट (Goyal Salt) का आईपीओ टोटल 294.61 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 377.97 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, गोयल सॉल्ट के आईपीओ में नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 382.45 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 67.20 गुना सब्सक्राइब हुआ था। गोयल सॉल्ट के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 3000 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कम से कम 114000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।