दुनिया का सबसे खूंखार हत्यारा, 193 मासूमों को हवस का शिकार बनाकर की हत्या, अब होगा रिहा!
दुनिया का सबसे खतरनाक हत्यारा जेल की सलाखों से बाहर आने वाला है. इस हत्यारे ने मासूम बच्चों की निर्मम तरीके से हत्या की थी, जिसके लिए वह जेल में सड़ रहा था. मगर अब जेल में इस हत्यारे के ‘अच्छे व्यवहार’ के आधार पर रिहाई का विचार हो रहा है.
दरअसल, कोलंबिया के लुइस अल्फ्रेडो गैराविटो ने 1999 में 193 लोगों की हत्या की बात को कबूला था. गैराविटो के हत्याओं के रिकॉर्ड को देखते हुए उसे ‘द बीस्ट’ जैसा नाम भी मिला. वह फिलहाल कोलंबिया की जेल में बंद हैं.
शुरुआत में गैराविटो ने 140 बच्चों की हत्या की बात कबूली. लेकिन बाद में पूछताछ में गैराविटो ने बताया कि उसने 193 लोगों की हत्या की, जिसमें से 190 बच्चे शामिल थे. ज्यादातर बच्चों की उम्र 8 से 16 साल के बीच रही. गैराविटो कितना खूंखार अपराधी है. इस बात का अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है कि वह मासूमों को शिकार बनाने से पहले उन्हें पीटता था. कई मौकों पर उसने बच्चों को अपनी हवस का शिकार भी बनाया. अधिकतर बच्चों की हत्या उसने गला रेतकर की.