थिएटर आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का 66 साल की उम्र में हुआ निधन
जाने-मानें एक्टर-डायरेक्टर और थिएटर आर्टिस्ट आमिर रजा हुसैन का निधन हो गया है। वह 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। आमिर रजा हुसैन के निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है।
आमिर रजा हुसैन का निधन उनके दिल्ली वाले घर पर हुआ है। आमिर रजा हुसैन के पीछे उनकी पत्नी विराट तलवार और दो बेटे रह गए हैं. उनका निधन बीते शनिवार यानी 3 जून को हो गया, जिसके चलते पूरी फिल्मी दुनिया में शोक की लहर है.
आमिर रजा हुसैन अपनी क्रिएटिव पावर के लिए भी खासे फेमस थे. बाहुबली और आरआरआर से बहुत पहले ही उन्होंने ‘द फिफ्टी डे वॉर’ के जरिए भारत को क्रिएटिव प्रोडक्शन का अनुभव करा दिया था. जिसे साल 2000 तक किसी भी पैमाने पर नहीं दोहराया जा सकता था.
आमिर रजा हुसैन का एक्टिंग करियर ज्यादा लंबा नहीं रहा। उन्होंने अपने करियर में महज दो फिल्में की थी और उनकी आखिरी फिल्म खूबसूरत थी, जो साल 2014 में आई थी। पाक एक्टर फवाद खान अहम किरदार में नजर आए थे।