BHEL में एक करोड़ से ज्यादा के सामान की चोरी का पर्दाफाश, कबाड़ी समेत चार आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार: बीएचईएल के गृह भंडार से चोरी हुए करीब एक करोड़ से ज्यादा कीमत के सामान के मामले का पुलिस ने आज राजफाश कर दिया है। एक कबाड़ी सहित पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरी की वारदात में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी सहित माल बरामद कर लिया गया।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने रोशनाबाद पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर हाई प्रोफाइल चोरी के मामले का पर्दाफाश किया। एसएसपी ने बताया कि 22 अगस्त को बीएचईएल के वरिष्ठ उप महाप्रबंधक उमेश प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया था। बीएचईएल के गृह भंडार से करीब एक करोड़ की कीमती सामग्री चोरी हुई थी।रानीपुर की विशेष पुलिस टीम गठित करते हुए सर्विलांस इनपुट संग्रहित कर सूचना उपलब्ध कराने की जिम्मेदीरी सीआईयू हरिद्वार को दी गई थी। साक्ष्य एकत्र करते हुए खोजबीन शुरू की।

बुधवार को रेगुलेटर पुल व डबल पुलिया के बीच इंस्पेक्टर विजय सिंह की अगुवाई में एसएसआई नितिन चौहान, आरक्षी दीप गौड, विवेक गुसांई चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान सलेमपुर की तरफ से आ ही एक संदिग्ध काली स्कॉर्पियो रोकने का इशारा किया तो स्कॉर्पियो चालक नें तेजी से गाड़ी मोड़कर भगाने की कोशिश की।

Related Articles

Back to top button