कियारा आडवाणी की ये पांच साड़ियां, हर मौके के लिए हैं परफेक्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अभिनय के साथ ही लुक्स और स्टाइल के लिए चर्चित हैं। कियारा काफी ग्लैमरस हैं। उनका ये ग्लैमर वेस्टर्न लुक में ही नहीं, बल्कि पारंपरिक परिधानों में भी नजर आता है। इंडो-वस्टर्न शरारा शेट हो या लहंगा चोली, सिंपल सूट हो या साड़ी, कियारा आडवाणी हर तरह के पारंपरिक भारतीय परिधानों को बेहद खूबसूरती से कैरी करने में सक्षम हैं। उनके पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है।

कई मौकों पर कियारा आडवाणी साड़ी में नजर आ जाती हैं, जिसकी तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं। अभिनेत्री की साड़ियां दफ्तर जाने वाली महिलाओं के लिए परफेक्ट हैं, वहीं अगर आप किसी शादी-पार्टी में शामिल हो रहे हैं तो भी कियारा की साड़ियां मौके के अनुरूप जचेंगी। यहां कियारा आडवाणी की कुछ साड़ी वाली तस्वीरें दी जा रही हैं, आप भी उनके साड़ी कलेक्शन से टिप्स लेकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।

सिंपल साड़ी

कियारा की ये पिंक सिंपल साड़ी दफ्तर में या कैजुअल लुक के लिए बेहतर विकल्प है। कंट्रास्ट ब्लाउज के साथ गुलाबी रंग की साड़ी पहन सकती हैं। ये देखने में प्यारी और पहनने में सहज रहेगी।

शिमर साड़ी

शादी-समारोह हो या फिर दफ्तर की कोई पार्टी हो, दोनों ही मौके पर इस तरह की साड़ी जंचेगी। लड़कियां कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में भी सिल्वर धारियों वाली ये सफेद साड़ी पहन सकती हैं। साड़ी के साथ सिल्वर ब्लाउज या कोई गहरे रंग का स्टाइलिश ब्लाउज पेयर करें। ये लुक को अधिक आकर्षक बना देगा।

एम्ब्रॉयड साड़ी

होली आने वाली है। कियारा आडवाणी की ये साड़ी होली या गर्मियों के मौसम के लिए परफेक्ट है। दिन के फंक्शन से लेकर रात के किसी इवेंट तक पर आप इस साड़ी में सबको इंप्रेस कर सकती हैं।

प्रिंटेड साड़ी

इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ी स्लिम लड़कियों पर तो अच्छी लगती ही है, हल्के भारी शरीर वाली महिलाओं पर भी जंचती है। पतले बॉर्डर वाली इस प्रिंटेड साड़ी को डिजाइनर ब्लाउज के साथ पहनेंगी तो पारंपरिक परिधान में ग्लैमर को भी जोड़ सकती हैं।

Related Articles

Back to top button