बाथरूम में जरूर होनी चाहिए ये पांच चीजें, वरना बच्चों और बुजुर्गों पर मंडराएगा खतरा

जब घर में बच्चे और बुजुर्ग होते हैं तो हर चीज का ध्यान काफी रखना पड़ता है। उसकी वजह अलमारियों से लेकर रसोई में रखे जाने वाले सामान तक को इस हिसाब से रखना पड़ता है कि कहीं उनकी वजह से किसी को कोई नुकसान ना हो। उसके बावजूद कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है कि बच्चों और बुजुर्गों पर खतरा बना रहता है। इन्हीं खतरों में शामिल है सही बाथरूम न होना।

अगर घर में सही बाथरूम ना हो तो उसमें स्लिप होने का खतरा बना रहता है। कई बार तो स्लिप होने की वजह से हड्डी तक टूट जाती है। ऐसे में यदि आपके घर में भी बड़े बुजुर्ग या फिर बच्चे हैं तो अपने बाथरूम को आज ही सुरक्षित बनाएं। इसके लिए कुछ ऐसे सेफ्टी उपकरणों का इस्तेमाल करें, जो आपके बाथरूम को सुरक्षित बनाएंगे। इन उपकरणों की वजह से आप अपने घर के बड़े बुजुर्ग और छोटे बच्चों को आने वाले हादसों से बचा कर रख सकते हैं।

एंटी-स्लिप मैट्स

ये हर किसी के बाथरूम के लिए सबसे अहम चीज है। दरअसल, बाथरूम के फर्श पर अक्सर पानी जमा हो जाता है, जिससे फिसलने का खतरा रहता है। ऐसे में एंटी-स्लिप मैट्स फर्श पर पकड़ बनाए रखते हैं और फिसलने से बचाते हैं।

सपोर्ट के लिए हैंडल

बाथरूम में दीवारों पर हैंडल लगाने से बच्चों और बुजुर्गों को सहारा मिलता है। इसे शॉवर के पास और टॉयलेट के पास लगाना चाहिए ताकि संतुलन बनाए रखने में मदद मिल सके। कई बार जब साबुन के पानी से पैर फिसल जाता है तो ये हैंडल फिसलने से बचाएगा।

नाइट लाइट्स

रात में बाथरूम में जाने के लिए पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। नाइट लाइट्स होने से बुजुर्गों को रात में बाथरूम में जाने में आसानी होती है और अंधेरे में दुर्घटनाओं का खतरा कम होता है।

बाथरूम में बैठने के लिए स्टूल

अगर बाथरूम में बुजुर्गों को स्नान करना हो, तो एक स्टूल रखना मददगार साबित हो सकता है। इस पर बैठकर वे आराम से नहा सकते हैं, जिससे गिरने का खतरा कम हो जाता है।

वॉटर-प्रूफ फर्स्ट-ऐड किट

बाथरूम में फिसलकर चोट लगने की स्थिति में प्राथमिक चिकित्सा की जरूरत पड़ सकती है। एक छोटी सी वॉटरप्रूफ फर्स्ट-ऐड किट बाथरूम में रखने से चोट लगने पर तुरंत इलाज किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button