नीरज पांडे को इन तीन फिल्मों ने दिलाई पहचान, फिर ‘एमएस धोनी’ से कैसे पलटी कहानी; जानें
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक नीरज पांडे आज यानी 17 दिसंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इन दिनों नीरज पांडे की फिल्में कुछ खास जादू फैंस पर चला नहीं पा रही हैं। उनकी निर्देशित फिल्मों को फैंस देख भी रहे हैं तो ओटीटी पर। सिनेमाघरों में फिल्मों को कुछ खास प्रतिक्रिया फैंस से नहीं मिल रही है। नीरज पांडे की खासियत रही है। थ्रिलर और सस्पेंस से भरी फिल्में दिखाना और कहानी को ऐसे मोड़ देना, जिनकी दर्शक कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अब उनकी सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स’ को फैंस पसंद करते हैं।
नीरज पांडे को इन फिल्मों से मिला मुकाम
फिल्म निर्देशक और लेखक नीरज पांडे की फिल्मों को इन दिनों फैंस कुछ कम देखने जा रहे हैं। फिल्म जैसे ए वेडनसडे, स्पेशल 26 और बेबी जैसी फिल्मों को बैक टू बैक बॉक्स ऑफिस पर हिट मिला था। इन फिल्मों की कहानी और कास्ट फैंस को बहुत पसंद आई। उनकी फिल्मों का जौनर अक्सर सस्पेंस, थ्रिलर और बेहद उम्दा कहानियों वाला होता है।
एम एस धोनी ने पलट दी सारी कहानी
क्रिकेटर एमएस धोनी पर आधारित फिल्म ‘एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ को नीरज पांडे ने निर्देशित किया। इस फिल्म को उन दिनों हाइप तो मिली लेकिन एक शख्सियत पर आधारित इस फिल्म ने नीरज पांडे को वो प्रसिद्धी नहीं दिलाई जो इससे पहले की फिल्मों को मिली थी। धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म में उनकी खूबियों को ही उजागर किया गया। ऐसे में सिनेमाघरों में उनकी फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और सुशांत सिंह राजपूत की अभिनय के लिए भी तारीफें मिलीं। वहीं, फिल्म में फैंस धोनी की कुछ कमियां और गलतियां भी देखना चाहते थे, जो निर्देशक ने नहीं दिखाई।
‘स्पेशल ऑप्स’ से ओटीटी पर छाए निर्देशक
नीरज पांडे की सस्पेंस थ्रिलर फिल्में, उनकी कास्ट और प्रस्तुतिकरण फैंस को बहुत भाता है। हाल ही में रिलीज हुई ‘सिकंदर का मुकद्दर’ फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है। इस फिल्म को बड़े पर्दे की जगह ओटीटी पर ही रिलीज किया गया है। ओटीटी पर इन दिनों फैंस फिल्में देखना पसंद भी करते हैं। वे चाहें तो अब ओटीटी पर ही शानदार कंटेंट ला सकते हैं। नीरज पांडे की खूबी यही है कि वो फिल्म देखते हुए दर्शकों के पूर्वानुमानों को तोड़ते हैं और पर्दे पर भी कुछ ऐसा ही घटित होता है, जिसके बारे में दर्शक सोच भी नहीं पाते। दर्शकों की कल्पना से परे उनकी कहानियों को इसी कारण प्रशंसक पसंद भी करते हैं।
इन फिल्मों के लिए चर्चा में हैं निर्देशक
निर्देशक और लेखक नीरज पांडे को स्पेशल 26, खाकी, बेबी, एमएसधोनी: द अनटोल्ड स्टोरी कहानी के कारण पसंद किए जाते हैं। इन दिनों ओटीटी पर उनकी सीरीज स्पेशल ऑप्स और फिल्म सिकंदर का मुकद्दर को फैंस पसंद कर रहे हैं।