दिल्ली समेत इन राज्यों में आज होगी जबरदस्त सर्दी, जाने कब मिलेगी ठंड से राहत
दिल्ली-एनसीआर, यूपी समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण ठंड पिछले कई दिनों से देखने को मिल रही है। 26 जनवरी को भी इस ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जनवरी का दिन कोल्ड डे रहेगा यानी सर्दी से भरा दिन होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि 26 और 27 जनवरी को पश्चिम उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में काफी ठंड रहेगी। यही नहीं मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में भी अगले दो दिन में सर्दी बढ़ने के संकेत हैं। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अगले 4 से 5 दिन भीषण सर्दी रहने वाली है।
इन राज्यों में रात और सुबह के वक्त घना कोहरा देखने को मिलेगा। इसके अलावा दिन में शीत लहर का असर रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते दिनों बारिश और बर्फबारी हुई थी। इसी की वजह से सर्दी बढ़ी हुई है और आने वाले कुछ दिनों में इसका असर बना रहेगा। यही नहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान के अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी। हालांकि उसके बाद अगले तीन दिनों तक मौसम साफ रहने की संभावना है। यही नहीं पूर्वी भारत कहे जाने वाले पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी अगले दो दिन तक हल्की बारिश हो सकती है।
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों की बात करें तो बुधवार ठंडा दिन रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है। इससे पहले मंगलवार को भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति थी। एक तरफ दिल्ली में सर्दी का कहर देखने को मिल रहा है तो वहीं एयर क्वॉलिटी इंडेक्स भी काफी खराब है।