आज ‘किंग्स’ का मुकाबला, क्या सही संयोजन तलाश पाएगी चेन्नई? पंजाब से मिलेगी कड़ी टक्कर

पांच बार के विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए इस आईपीएल में कुछ कर गुजरने का वक्त आ गया है। लगातार तीन मैच हार चुके सुपरकिंग्स की आईपीएल सत्र में यह सबसे खराब शुरुआत में से एक है। तीनों मैच उसने लक्ष्य का पीछा करते हुए हारे हैं। इसके लिए कहीं न कहीं दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। डेथ ओवर में अब तक उस पुराने धोनी की चमक नहीं दिखी है, जिसके लिए वह मशहूर रहे हैं।
कॉन्वे और रचिन को दिखाना होगा कमाल
सीएसके जब मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ उतरेगी तो उसे ही नहीं बल्कि उसके प्रशंसकों को भी उम्मीद होगी कि धोनी का बल्ला एक बार फिर धमाल मचाएगा। चेन्नई यह भी उम्मीद करेगा कि उसे डेवन कॉन्वे और रचिन रवींद्र की सलामी जोड़ी से दमदार शुरुआत मिले। वहीं, पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार जरूर मिली, लेकिन मौजूदा फॉर्म के लिहाज से श्रेयस अय्यर की टीम सुपरकिंग्स पर भारी पड़ती दिखाई दे रही है। चेन्नई की बड़ी कमजोरी अब तक विजयी संयोजन नहीं ढूंढ पाना रहा है। वह अब तक 17 क्रिकेटरों को आजमा चुके हैं।
डेथ ओवरों में नहीं दिख रही धोनी की चमक
डेथ ओवरों में धोनी की मौजूदगी एक समय वरदान मानी जाती थी, लेकिन इस सत्र में यह यलो ब्रिगेड को रास नहीं आ रहा है। अपना 18वां सत्र खेल रहे धोनी का रुतबा ऐसा है कि टीम में कोई भी उन्हें आईना नहीं दिखा सकता। धोनी अब भी चेन्नई के प्रशंसकों के दिलों पर राज कर रहा है। जब वे मैदान पर उतरते हैं तो उनके नारे लगते हैं, पर दिल्ली के खिलाफ मैच समर्थकों की आंख खोलने वाला था।
चहल की फॉर्म पर रहेंगी निगाहें
पंजाब को कप्तान श्रेयस से तो उम्मीद होगी ही, साथ में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के फॉर्म में आने की भी उसने उम्मीदें लगा रखी होंगी। चहल का धोनी के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। विभिन्न आईपीएल मैच में चहल और धोनी 10 मौकों पर आमने-सामने आए हैं और हरियाणा के लेग स्पिनर ने उन्हें पांच बार आउट किया है। पंजाब के लिए अच्छी बात यह है कि श्रेयस और प्रभसिमरन के अलावा नेहल वढेरा भी फॉर्म में हैं। वढेरा ने पिछले मैच में अपनी पारी से प्रभावित किया था।