दूसरे देशों को अरबों डॉलर देने पर एतराज; अमेरिकी प्रशासन पर भड़के ट्रंप ने दिया लोन का सुझाव
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका को दूसरे देशों की मदद के लिए विदेशी सहायता विधेयक जैसे विकल्प नहीं अपनाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ देशों को बाइडन प्रशासन 100 बिलियन डॉलर की भारी भरकम सहायता देना चाहता है, लेकिन इससे बेहतर फैसला जरूरतमंद देशों को लोन देना है।
द हिल की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना में एक रैली की। उन्होंने सीनेट में लाए गए विदेशी सहायता बिल के खिलाफ सख्त एतराज दर्ज कराते हुए कहा कि राजकोष से इतनी बड़ी राशि का आवंटन चिंताजनक है।
उन्होंने बाइडन प्रशासन की इस पहल पर सवाल खड़ा करते हुए पूरे डेमोक्रेट खेमे को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि केवल एक मूर्ख, कट्टर वामपंथी डेमोक्रेट ही इस भयावह सीमा वाले विधेयक के समर्थन में मतदान करेगा।