एनसीसी शिविर में सेना के अधिकारी पर हमले के मामले में दो गिरफ्तार, घटना का वीडियो भी सामने आया

तिरुवनंतपुरम:  केरल के त्रिकक्कारा में सेना के एक अधिकारी पर हमले का मामला तूल पकड़ रहा है। इसको लेकर लोगों में आक्रोश फैल गया है। घटना 23 दिसंबर की रात केएमएम कला एवं विज्ञान कॉलेज में घटी, जहां राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का शिविर आयोजित किया गया था। इसका वीडियो अब सामने आया है। इस बीच, मामले में सोमवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिविर में 80 से अधिक कैडेट में (विषाक्त भोजन) के लक्षण दिखाई दिए थे। उनमें से कुछ को उल्टी भी हुई। इस कारण तनाव फैला। बाद में एसएफआई (माकपा की छात्र शाखा) की जिला प्रमुख भाग्य लक्ष्मी, भाजपा के पार्षद प्रमोद और उनके समर्थकों के नेतृत्व में एक भीड़ शिविर में घुसी। जिसने कथित तौर पर सेना के अधिकारी पर हमला किया।

आरोप है कि इस भीड़ ने शिविर में बाधा डाली और रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दो व्यक्तियों ने एक अधिकारी पर हमला किया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अधिकारी हमला के होने के बावजूद शांत दिख रहा है। फूड पॉइजनिंग के आरोपों को देखते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शिविर से भोजन, पानी और मल के नमूने एकत्र किए, ताकि उनका विश्लेषण किया जा सके। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई ठोस नतीजे सामने नहीं आए हैं।

Related Articles

Back to top button