गृह ज्योति स्कीम के तहत अब इस राज्य में 200 यूनिट तक बिजली मिलेगी मुफ्त, जानिए कैसे
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने गृह ज्योति स्कीम की पूरी गाइडलाइन जारी की है. इस योजना के तहत सभी घरों को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी.
इस दौरान राज्य सरकार ने शक्ति योजना भी लागू की है जिसके तहत सभी महिलाओं को स्टेट ट्रांसपोर्ट की बसों में फ्री यात्रा मिलेगी. यह दोनों योजनाओं उन 5 गारंटियों में से हैं जिन्हें कांग्रेस ने चुनाव से पहले राज्य की जनता से देने का वादा किया था.
गृह ज्योति योजना के लिए एनर्जी डिपार्टमेंट ने ऑर्डर जारी किया है, इ सभी को फ्री पावर सप्लाई दी जाएगी जिसकी अपर लिमिट 200 यूनिट है. मंथली एवरेज उपयोग के हिसाब से आवंटित की जाएगी.
यह एवरेज इलेक्ट्रीसिटी सप्लाई कंपनियों की मदद से कैलकुलेट की जाएगी. यह एवरेज 2022-23 के आंकड़ों के मुताबिक किया जाएगा. इसे इस तरह से समझा जा सकता है अगर किसी ने एवरेज 100 यूनिट बिजली इस्तेमाल की है तो उसे 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा बिजली इस्तेमाल करने की लिमिट दी जाएगी.