जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर महिला का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच

हमीरपुर: ईद के दिन सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर एक महिला का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
अपर जिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एक महिला द्वारा नमाज पढ़ने की घटना का जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया है। मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है। कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में जो भी सुरक्षाकर्मी लगे हैं उनके निलंबन की कार्रवाई करने तथा प्रकरण के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच कर जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।