शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत; सेंसेक्स 151 अंक टूटा, निफ्टी 22350 के पार

शेयर बाजार में हफ्ते के आखिरी करोबारी दिन कमजोरी दिख रही है। बाजार में बिकवाली हावी है। सुबह 9 बजकर 37 मिनट पर सेंसेक्स 151.06 (0.20%) अंक टूटकर 73,512.66 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 38.65 (0.17%) अंक फिसलकर 22,365.20 पर पहुंच गया।

शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल

इससे पहले अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई के बाद मुनाफावसूली दिखी। डाउ जोंस पहली बार इंट्राडे में 40 हजार के पार निकल। वहीं, 200 अंक की रेंज में कारोबार करते हुए 40 अंक टूटकर बंद हुआ। दूसरी ओर, एसएंडपी 500 और नैस्डेक पर भी कमजोरी दिखी। स्मॉलकैप इंडेक्स रसल भी 2000 (0.6%) अंक फिसल गया। गुरुवार को भारतीयों बाजारों में भी हल्की गिरावट दिखी थी।

Related Articles

Back to top button