साड़ी पहनकर उर्फी जावेद ने बिंदास डांस, देख फैस के उड़े होश

उर्फी जावेद आए दिन अपने नए लुक्स फॉलोअर्स के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने साड़ी में अपना वीडियो शेयर किया है। इंट्रेस्टिंग बात ये है कि उर्फी ने जस्टिन बीबर ‘सॉरी’ गाने को इंट्रेस्टिंग ट्विस्ट दिया है।
सुनने में लगेगा कि गाना साड़ी के ऊपर है। उर्फी ने सारी में ब्लाउज नहीं कैरी किया है। साथ में नथ पहन रखी है। वीडियो पर उन्हें मिले-जुले रिऐक्शंस मिल रहे हैं। उनके इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बता दें कि उर्फी जावेद को उनके कपड़ों की चॉइस के लिए अक्सर ट्रोल किया जाता है। हालांकि वह ट्रोलिंग से अफेक्ट नहीं होतीं।
उर्फी जावेद बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी में दिखाई दी थीं। इसके बाद से वह लगातार खबरों में हैं। उनका लेटेस्ट वीडियो है जिसमें वह साड़ी पहनकर डांस किया है। उर्फी ने वाइट-ब्लू खूबसूरत सी साड़ी पहनी है। बाल खोलकर साइड में डाल रखे हैं और नथ भी पहनी है। उर्फी जस्टिन बीबर के गाने सॉरी पर ऐसे लिपसिंक कर रही हैं जिससे लग रहा है कि गाना साड़ी पर है। उर्फी के कुछ फॉलोअर्स ने उनकी तारीफ की है तो कई हमेशा की तरह ट्रोलिंग कर रहे हैं।