मौसम फिर लेगा करवट, ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की बारिश का अनुमान
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों में हल्की से हल्की बारिश, गर्जना के साथ बारिश का अनुमान है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। आठ और नौ मई को उत्तराखंड में मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है।
नैनीताल नगर में बीते चार दिनों से आसमान में काले बादल छाने और बारिश होने से नगर में एकाएक ठंड में बढ़ोतरी हो गई। सुबह से ही मौसम सुहाना बना रहा,नगर में ठंडी हवाएं व आसमान में बादल छाने से ठंड में भी इजाफा होने लगा। शनिवार को नैनीताल में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे।
वहीं शाम तक बारिश होने की संभावना भी बड़ी है। पर्यटकों को नैनीझील में नौकायान का लुफ्त भी उठाया। मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 21.2 व न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
पिछले चौबीस घंटों में राज्य में 128 एमएम बारिश हुई। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि सबसे अधिक बारिश बागेश्वर, पौड़ी, देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, यूएसनगर, चमोली में हुई।