किस एजेंडे की बात कर रही हैं महबूबा मुफ्ती, भाजपा ने किया सब तितर-बितर
जम्मू: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने भाजपा के साथ किसी भी तरह के गठबंधन को लेकर अपने सख्त रुख को स्पष्ट कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने जम्मू-कश्मीर के मसले के समाधान के लिए भाजपा के साथ हाथ मिलाया था।मुफ़्ती ने आरोप लगाया कि भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के बजाय सब कुछ बिखेर दिया है।
उन्होंने अपने बयान में कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन का उद्देश्य जम्मू-कश्मीर के मसले का समाधान था। उन्होंने यह भी बताया कि अगर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की इच्छा होती, तो वे कांग्रेस के साथ भी गठबंधन कर सकते थे। मुफ़्ती ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार के तीन वर्षों में साउथ कश्मीर में स्कूलों, कॉलेजों, एम्स और तहसीलों में काफी काम हुआ, जो नेशनल कांफ्रेंस की 50 वर्षों की सरकार में नहीं हुआ था।