‘आपको प्रेरणा और शक्ति कहां से मिलती है?’ NCC कैडेट्स के सवाल पर पीएम मोदी ने क्या दिया जवाब
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस से पहले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों, राष्ट्रीय रंगशाला शिविर के कलाकारों, आदिवासी मेहमानों और झांकी कलाकारों से बातचीत की है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के निवास स्थान लोक कल्याण मार्ग पर आयोजित किया गया जहां पीएम मोदी ने सभी से बातचीत की। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
‘आपको प्रेरणा और शक्ति कहां से मिलती है?’
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जब पूछा गया कि उन्हें प्रेरणा और शक्ति कहां से मिलती है, तो उन्होंने कहा, ‘यह बहुत कठिन सवाल है। जब मैं आप जैसे युवाओं से मिलता हूं, तो मुझे ऊर्जा मिलती है। जब मैं आप सभी को देखता हूं, तो मुझे प्रेरणा मिलती है। कभी-कभी जब मैं देश के किसानों को याद करता हूं, तो मुझे लगता है कि वे कितने घंटे काम करते हैं, जब मैं देश के जवानों को याद करता हूं, तो मुझे लगता है कि वे कितने घंटे सीमा पर खड़े रहते हैं, हर कोई करता है और बहुत मेहनत करता है’।
गणतंत्र दिवस परेड की ऐसे होगी शुरुआत
गणतंत्र दिवस परेड 26 जनवरी को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पीएम मोदी की तरफ से पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ शुरू होगी। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कर्तव्य पथ पर एक विशेष बग्गी में पहुंचकर सलामी लेंगी और फिर परेड की शुरुआत होगी। इस परेड में सशस्त्र बलों, पैरा मिलिट्री फोर्सेस, सहायक नागरिक बलों, एनसीसी और एनएसएस के सदस्य शामिल होंगे।