आईपीएल की 2 फ्रेंचाइजी टीम के लिए खेलने वाले अंबाती रायडू क्या सच में लेंगे संन्यास ?
इंडियन प्रीमियर लीग में 2 फ्रेंचाइजी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले बैटर अंबाती रायडू ने रविवार 28 मई को टूर्नामेंट से संन्यास लेने की घोषणा की.
सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी करते हुए उन्होंने सबको शुक्रिया किया और कहा इस बार संन्यास की घोषणा पक्की है और वो यूटर्न नहीं लेंगेअंबाती रायडू ने इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की तरफ से खेला.
इस दौरान 203 मुकाबले खेलकर 4329 रन बनाए जिसमें नाबाद 100 रन की पारी उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा. रायडू ने कुल 22 अर्धशतक जमाए जिसमें 358 चौके और 171 छक्के शामिल रहे.
इंडियन प्रीमियर लीग का 16वां सीजन उनके लिए कुछ खास नहीं रहा. टूर्नामेंट के सभी 15 मैच खेलने के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स के इस बैटर ने महज 139 रन ही बनाए. इस सीजन उन्होंने 16 मैच खेलने के बाद 43 की औसत से 602 रन बनाए थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 62 गेंद पर नाबाद 100 रन का पारी अंबाती रायडू ने खेली थी. .