सिर्फ एक टेस्ट के अनुभव के दम पर क्या भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ट्राफी दिला पाएँगे ये खिलाड़ी
टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की तैयारी कर रही है.7 से 11 जून तक ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी टक्कर होगी. पिछली बार न्यूजीलैंड ने भारत का ख्वाब तोड़ दिया था, मगर इस बार भारत के पास एक ऐसा बल्लेबाज है, जो उसका ख्वाब टूटने नहीं देगा.
इस बदलाव की एक झलक पूरा हिन्दुस्तान आईपीएल में भी देख चुका है. बात हो रही है शुभमन गिल की, जिन्होंने आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा 890 रन बनाए. वो इस सीजन के ऑरेंज कैप होल्डर हैं. इससे ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द बढ़ने ही वाला है. आईपीएल में गिल ने इस सीजन 3 शतक और 4 अर्धशतक ठोके. 2020 में भारतीय टेस्ट टीम में कदम रखने वाले गिल ने अभी तक 15 टेस्ट मैच खेले हैं.
गिल के सामने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज होंगे, जिनकी वो मेलबर्न, सिडनी, ब्रिस्बेन और अहमदाबाद में धज्जियां उड़ा चुके हैं, मगर अब वो ही गेंदबाज इंग्लैंड की जमी पर उनके सामने होंगे और इंग्लैंड में गिल अभी तक एक ही टेस्ट खेले हैं,अब उन्होंने अपनी तकनीक बदल ली है और तकनीक बदलने के बाद उनकी बल्लेबाजी कितनी खतरनाक हो गई, उसका ट्रेलर भी वो दिखा चुके हैं.