भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार हैं यशस्वी जायसवाल, शुरुआती 10 टेस्ट में ही बनाया यह रिकॉर्ड

भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम पहले दिन मुश्किल में दिखी। एक वक्त टीम ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन यशस्वी जायसवाल संकटमोचक बने। उन्होंने 118 गेंद पर नौ चौके की मदद से 56 रन की पारी खेली। इस पारी के साथ ही यशस्वी ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। वह शुरुआती 10 टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि, इस टेस्ट में एक और पारी बची है और यशस्वी के पास सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है।

शुरुआती 10 टेस्ट के बाद 17 पारियों में यशस्वी ने 60 से ज्यादा की औसत से 1084 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और पांच अर्धशतक लगाए हैं। कुल मिलाकर यशस्वी के अब तक आठ 50+ के स्कोर हैं। सुनील गावस्कर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 10 टेस्ट के बाद नौ 50+ के स्कोर बनाए थे। यशस्वी के पास एक पारी बची है और अगर उसमें वह 50 से ज्यादा रन बनाते हैं तो गावस्कर की बराबरी कर लेंगे। यशस्वी को आने वाले समय में भारत का सुपरस्टार माना जा रहा है। एक वक्त भारत ने 34 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर 62 रन की साझेदारी निभाई। हसन महमूद के पंत को आउट करने पर यह साझेदारी टूटी। वहीं, यशस्वी को तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने कैच आउट कराया।

Related Articles

Back to top button