नए साल पर मिलेगा निखरा चेहरा, अगर त्वचा पर ऐसे इस्तेमाल करेंगी कच्चा दूध
लगातार बढ़ते प्रदूषण, तनाव और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल की वजह से त्वचा काफी थकी-थकी लगती है। इसके लिए लोग काफी स्किन केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। बहुत से लोग फेशियल कराते हैं, वहीं बहुत से लोग चेहरा चमकाने के लिए घरेलू नुस्खे अपनाते हैं।
यदि आप भी उन्हीं लोगों में से हैं, जिन्हें घरेलू नुस्खों पर भरोसा है, तो ये लेख आपके लिए है। यहां हम आपको नये साल के लिए चेहरा चमकाने का तरीका बताने जा रहे हैं। हम यहां आपको दूध के इस्तेमाल से चेहरा चमकाने के नुस्खे बताएंगे।
दरअसल, कच्चे दूध में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा संबंधी कई परेशानियों को दूर करते हैं। ऐसे में हम आप यहां आपको दूध के इस्तेमाल का सही तरीका बताने जा रहे हैं। कच्चे दूध को कई तरह से इस्तेमाल करके आप चेहरे को ग्लो बरकरार रख सकते हैं।
क्लींजर के रूप में
आप कच्चे दूध का इस्तेमाल क्लींजर के रूप में कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कच्चे दूध को एक कॉटन बॉल की मदद से चेहरे पर लगाएं। फिर इसे 10-15 मिनट तक ऐसे छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसकी मदद से आप अपनी त्वचा को अंदर तक साफ कर सकते हैं।
स्क्रब के रूप में
कच्चे दूध का इस्तेमाल स्क्रब के रूप में भी किया जा सकता है। इसके लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में चुटकी भर हल्दी और 1 चम्मच चावल का आटा मिलाएं।इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और फिर धो लें। यह स्क्रब मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है। इसलिए आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें।
फेस मास्क के रूप में
कच्चे दूध से आप फेस मास्क भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए 2 चम्मच दूध में 1 चम्मच शहद और थोड़ी-सी बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दें। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। ये मास्क त्वचा की नमी बरकरार रखता है।